ads
08 Dec, 2020
सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यानाथ गिरी के निधन से इलाके में शोक की लहर
admin Praphul Giri

 

 

 

गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यानाथ गिरी की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के में शोक की लहर दौड़ गयी, परिजन समेत  उनके कई शिष्य उनके अंतिम दर्शन को पँहुचने लगे, अपने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र के अलावे सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने की वजह से न सिर्फ गढ़वा में उनकी लोकप्रियता थी,  बल्कि उनके पैतृक गांव लेस्लीगंज के झरकटिया में भी विद्यादान की वजह से उनकी छवि बेहतरीन शिक्षक के साथ साथ समाजसुधारक के रूप में थी।

 

2002 में रिटायर होने के बाद  अपने पैतृक गांव में ही रह कर बच्चों को पढ़ाई के प्रति  प्रोत्साहित करने वाले  सेवानिवृत्त शिक्षक के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने

कई राजनीतिक संगठन से पँहुचे लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय छति बताया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उनकी अंत्येष्टि पैतृक गांव झरकटिया में किया गया । अपने पीछे  भरा पूरा परिवार में  तीन पुत्र ,पुत्रवधू, एक पुत्री सहित नाती-पोते छोड़ गए हैं।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US