ads
09 Dec, 2020
थ्रेसर में आग लगने से 400 बोझा धान जलकर स्वाहा
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : थ्रेसर से धान काटने के दौरान अचानक थ्रेसर में आग लग जाने से 400 बोझा धान जलकर खाक हो गया। यह घटना मंगलवार को लगभग 2:30 बजे करमा गांव में घटी। पूर्व पंचायत सदस्य जाहिद उल्लाह अंसारी ने बताया कि मोहम्मद सरवर अंसारी करमा निवासी के परिजन लगभग 2:30 बजे थ्रेसर से धान कटवा रहे थे तभी अचानक आग लग गई और देखते देखते आग चारों तरफ फैल गई जिससे लगभग 400 बोझा धान जलकर स्वाहा हो गया तथा आग की चपेट में ट्रैक्टर भी आ जाने से ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास पानी का साधन नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया गया जब तक ग्रामीण पानी लेकर दौड़े तब तक सब जल कर खाक  हो चुका था ।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US