ads
08 Dec, 2020
सैकत, मुनमुन और मनीषा को मिला धरोहर 2020 सम्मान, बढ़ाया पलामू का मान
admin Praphul Giri

 

 

मेदिनीनगर: पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप के सैकत चट्टोपाध्याय, मुनमुन चक्रवर्त्ती व मनीषा सिंह को रांची में धरोहर 2020 सम्मान से सन्मानित किया गया. झारखण्ड सरकार के कला-संस्कृति विभाग के सहयोग से सरस्वती संगीत साधना केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकत को फोटोग्राफी व नाटक में अभिनय, मुनमुन को नाटक में अभिनय तथा मनीषा को सांगठनिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा के रूप में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में झारखण्ड के कला-संस्कृति, पत्रकारिता, खेल, समाजसेवा व संगठन के कार्यो  से जुड़े 30 सख्शियतों को सम्मान मिला. जिनमे पलामू के तीन लोग शामिल थे. केंद्र के सचिव पंडित सतीश शर्मा ने बताया की अभिनय की दुनिया के बादशाह सैकत व मुनमुन को सम्मानित करना उनके लिए भी गौरव की बात है. पलामू जैसे जगह में कठिन परिस्तिथि से मुकाबला करते हुए लगातार नाटक मंचन करते रहना अपने आप में चुनौतीपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि  इसके अलावा सैकत ने अपने  शानदार तस्वीरों के जरिए फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में भी अपना परचम बुलंद किया है। 

 

इधर मंगलवार को बंगाली पुस्तकालय  के कार्यालय में मासूम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले तीनो सदस्यों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा की तीनो कलाकारों ने धरोहर 2020 सम्मान हासिल कर न सिर्फ अपने संस्था बल्कि पुरे पलामू का नाम रौशन किया है. बधाई देने व स्वागत करने वालो में  किशोर शुक्ला,  संजीव सिंह, अविनाश तिवारी, अमर कुमार भांजा, संजीत प्रजापति,  रामकिशोर पांडेय, मानस राय, सिकंदर कुमार, सुमित वर्मन, मनीष कुमार, शर्मीला वर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, परिमल भट्ट्याचार्य, राज प्रतिक पाल, अदनान काशिफ, मोहम्मद नसीम, आनंद गुप्ता, राहुल कुमार, राजा खान, उत्पल मैत्रा,गुलशन मिश्रा, कामरूप सिन्हा, गौतम घोष,रंजन सर्राफ,स्वस्तिक अंकित, इप्टा के रविशंकर आदि शामिल थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US