ads
06 Dec, 2020
छापेमारी में पीडीएस का चावल लदा ट्रक जब्त, व्यापारी व चालक गिरफ्तार
admin Admin

सतबरवा (पलामू) : सदर एसडीएम अजय सिंह बड़ाइक ने शनिवार की रात जन वितरण प्रणाली के चावल के अवैध कालाबाजारी के आरोपित एक व्यापारी व ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सदर एसडीएम ने बताया कि शनिवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि सतबरवा के सोनू लाइन होटल के समीप दक्ष सेंटर से ट्रक पर चावल, मक्का व अन्य सामग्री भेजा जाना है। इसे लेकर निजी वाहन से रात 11 बजे के लगभग छापामारी की गई। इस दौरान ट्रक नंबर एचआर 38 डब्लू 8993 में 35-40 बोरा चावल जब्त किया गया। साथ ही चावल के अवैध कारोबार के आरोपित अजय प्रसाद व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सतबरवा थाना के सुपुर्द कर दिया है । एसडीओ ने बताया कि शनिवार ट्रक को सतबरवा थाने को सुपुर्द कर दिया। साथ ही दक्ष सेंटर में सामग्री को छोड़कर थाना आ गए। रविवार सुबह होते ही कालाबाजारी करने वाले लोगों ने सेंटर से चावल व अन्य सामान को गायब कर दिया। रात में ही सेंटर को सील नहीं करने का कारण पूछे जाने पर एसडीएम ने बताया कि कालाबाजारियों को पकड़ने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल किया था। इससे सील करने की सामग्री सरकारी गाड़ी में छूट गई थी। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे सतबरवा थाना प्रभारी की मौजूदगी में दक्ष सेंटर को सील कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि एसडीएम के द्वारा ट्रक के साथ व्यापारी अजय प्रसाद व चालक सत्य शरण को सौंपा गया है। एसडीएम के लिखित आदेश के बाद एफआइआर किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US