ads
28 Nov, 2020
साईबर क्राइम करनेवालों का बढ़ रहा है मंसूबा - शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर के फेसबुक अकाउंट का बनाया क्लोन, मांगा पैसा
admin Ravi...

मेदिनीनगर।  साईबर क्राइम के जरिए धोखाघड़ी करने का मामला एक के बाद एक लगातार सामने आ रहा है। अब साईबर क्राइम को अंजाम देनेवालों अपराधियों का मंसूबा इस हद तक बढ़ गया है कि चिकित्सक व पुलिसकर्मी भी महफूज नहीं हैं। शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. विनीत सिंह के फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर पैसे मांगने का नया मामला सामने आया है। हालांकि शुक्रवार से ही डा विनित का दूसरा डुप्लीकेट फेसबुक अकाउंट सक्रिय था। इसका खुलासा तब हुआ जब कई लोगों ने चिकित्सक को फोन कर दूसरे अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और पैसे मांगने की बात कही। इधर डॉ विनीत ने तुरंत ही अपने ओरिजनल फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर लोगों कोे आगाह कर दिया था, बावजूद इसके क्लोनर ने 50 से अधिक लोगों को मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग की है।  डा विनित  ने सभी से अपील किया है कि उनके फेसबुक आईडी से किसी प्रकार की पैसा या अन्य सामग्री की मांग की जाती है तो उस साइबर अपराधी को नही दें। फिलहाल डॉ विनित शहर से बाहर हैं। आने पर इसकी शिकायत साईबर थाना में करने की बात उन्होंने कही है। गौरतलब है कि अभी हाल में ही डीएसपी व थाना प्रभारी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का भी फेसबुक अकाउंट क्लोन करने की बात सामने आयी थी।

 



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US