ads
13 Nov, 2020
मीका वन विभाग ने रात्रि में छापेमारी अभियान चलाकर मनिका के देव बार जंगल से पिकअप में लगा 50 लकड़ी को किया जप्त
admin Abhay Kumar

गुप्त सूचना के आधार पर मनिका रेंजर संजय कुमार के नेतृत्व में रात्रि में छापेमारी अभियान चलाकर 50 सखुआ के लकड़ी समेत वाहन को किया जप्त मनिका रेंजर संजय कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना के माध्यम से बराबर खबर मिल रही थी कि हमारे जंगल क्षेत्र से लकड़ी तस्करों के द्वारा लकड़ी का कारोबार रात्रि में की जा रही है जिसे लेकर हम लोगों ने टीम गठित कर रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया तथा 50 सखुआ के लकड़ी चौखट का तथा वाहन को जप्त कर ली है अभी तक वाहन मालिक व चालक उप चालक का पता नहीं लग पाया है इसकी पता लगाई जा रही है



  • VIA
  • Abhay Kumar




ads

FOLLOW US