12 Aug, 2019
अंतिम सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कहीं कलश तो कहीं कांवर यात्रा कर किया जलाभिषेक
admin Admin

मेदिनीनगर : हिन्दू धर्म मे सावन के महीने को सबसे पावन महीना माना जाता है. भगवान भोलेशंकर को समर्पित इस महीने में मांस मदिरा का सेवन भी वर्जित होता है और ये महत्व तब और बढ़ जाता है जब सोमवार हो, सावन के अंतिम सोमवारी को मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई स्थान पर कलश यात्रा निकाली गई. कुंड मुहल्ले से पूर्व पार्षद राजकुमार गुप्ता उर्फ ट्विंकल गुप्ता के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई. भक्ति भाव से ओतप्रोत भक्त नाचते गाते, भोले का जयकारा लगाते  हुए भैसाखुर मन्दिर पँहुचे.

वहीं बरवाडीह के पहाड़ी शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पँहुचे. हजारों की संख्या में लोग केच्की संगम से जल उठाकर कांवर लेकर पैदल पांव पहाड़ी मन्दिर पँहुचते हैं. ऐसी मान्यता है कि सोमवारी को भोलेशंकर पर जलाभिषेक करने से मांगी गई सारी मन्नतें पूरी होती हैं. डेहरी से लेकर बरकाकाना तक के हजारों श्रद्धालु बरवाडीह के पहाड़ी मन्दिर पंहुचकर पूजा अर्चना करते हैं.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US