28 Jan, 2020
जैप 8 के जवानों के परेड का निरीक्षण कर पुलिस कप्तान ने किया झण्डोतोलन
admin Admin

लेस्लीगंज : लेस्लीगंज में गणतंत्र  दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जैप - 8 मुख्यालय के मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन पुलिस अधीक्षक सह प्रभारी समादेष्टा अजय लिंडा ने किया. इसके पूर्व उन्होंने जैप एवं आईआरबी -10 के प्रशिक्षु जवानों द्वारा प्रस्तुत परेड का भी निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने देश के वीर सपूतों को स्मरण किया और उनके बलिदान की वीरगाथा बतायी. साथ ही उन्होंने कहा की आजादी के बाद देश उग्रवाद अपराध जैसे कई तरह की आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसे में देश के बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारे कंधों पर है. हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जवाब दे होकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाकी विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता, परेड  कमांडर परमेश्वर पासवान, समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US