ads
03 Nov, 2020
पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार निर्देश पर तरहसी थाना अंतर्गत ग्राम बजलपुर में चलाया गया अवैध शराब के खिलाप छापेमारी अभियान
admin Dhirendra Pathak

*पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर तरहसी थाने अंतर्गत है चलाया जा रहा है अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी* *तरहसी पलामू* पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर तरहसी थाने अंतर्गत चलाया जा रहा है अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, पुलिस महानिर्देशक एम भी राव ने मादक द्रव्य के विरुद्ध एक नवंबर से पूरे राज्य में अभियान चलाने का निर्देश दिया है इस अभियान के दौरान अवैध शराब , गांजा, अफीम , ब्राउन शुगर सहित सभी प्रकार के नासिली पदार्थों की तलाश की जा रही है इसके धंधेबाजों की धरपकड़ तेज हो गई है। उन्होंने कहा की एक नवंबर से विशेष रूप से टीम गठित कर सभी थाना प्रभारी के नेतृत्व में नसिली पदार्थों के बिरुद्ध छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं एवं पकड़े जाने पर दोषियों को सलाखों के अंदर भी किए जा रहे हैं ताकि अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसा जा सके। आज तरहसी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पाठक पगार के बजलपुर में तरहसी थाना प्रभारी बांजुम हेम्ब्रम के नेतृत्व में अवैध शराब की छापेमारी अभियान चलाई गई जिसमें जावा महुआ शराब नष्ट की गई इस छापेमारी अभियान में शामिल तरहसी पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे तरहसी थाना प्रभारी बांजुम हेम्ब्रम ने बताया कि अब तरहसी थाने अंतर्गत शराब एवं नशीली पदार्थों पर विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं इससे जुड़ी कारोबार करने वाले सतर्क हो जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



  • VIA
  • Dhirendra Pathak




ads

FOLLOW US