ads
05 May, 2025
मेदिनीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी सवार 16 वर्षीय छात्रा रिद्धि कुमारी की मौत
admin Admin

शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड स्थित जीएलए कॉलेज के समीप सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय युवती रिद्धि कुमारी की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रिद्धि स्कूटी से बाजार जा रही थी और पीछे से आ रहे एक डाला टेंपो ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

मृतका की पहचान तरहसी थाना क्षेत्र के पसहर गांव निवासी रंजीत कुमार की पुत्री रिद्धि कुमारी के रूप में हुई है। वह इन दिनों मेदिनीनगर शहर के जनकपुरी मोहल्ले में अपने भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि रिद्धि स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही TOP-2 टाइगर मोबाइल के जवान सुबिन्द कुमार और प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रिद्धि को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस चौकी के जवान विकास कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने शव का इंक्वेस्ट कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। वहीं पुलिस ने टेंपो और उसके चालक को जब्त कर लिया है तथा आगे की जांच में जुट गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US