16 Jul, 2019
मक्का के बीज वितरण में लेस्लीगंज के बीटीएम पर कालाबाजारी का लगा आरोप
admin Admin

लेस्लीगंज : लेस्लीगंज बीस-सूत्री समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कृषि विभाग पर बड़ा ठीकरा फोड़ा है. मक्का के बीज वितरण में लेस्लीगंज के बीटीएम पर कालाबाजारी, मनमानी, किसानों के साथ धोखाधड़ी, जैसे गंभीर आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह ने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी एवं उपायुक्त से करने की बात कही. साथ ही बताया कि बीज वितरण से पहले ही बिचौलियों के हाथों बिटीएम ने बीज बेच दिया.

बीस-सूत्री समिति की बैठक में बीज आने पर सूचना दिए जाने का हवाला देते हुए अशोक सिंह ने  बेचने वाले बीटीएम का नाम और स्थान के साथ मूल्य दर का जिस तरह डंके की चोट पर दावा किया है. बेहद चिंताजनक एवं छलावा माना जा रहा है. वहीं इस मामले पर संबंधित अधिकारी बात करने से भाग रहे हैं, जो बड़ी जांच की ओर इशारा करता है.

जांच कर कारवाई की दरकार है, मामला बीज से जुड़ा है. किसानों के साथ साथ सरकार की मंशा के साथ धोखा है. जांच पूरे जिले में  जरूरी है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US