ads
05 May, 2025
किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार: मेदिनीनगर टाउन थाना की प्रेरणादायक पहल
admin Admin

किशोरियों को आत्मनिर्भर, जागरूक और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में मेदिनीनगर टाउन थाना ने एक उल्लेखनीय कदम उठाया है। सोमवार को केजी सीएम एक्सीलेंस स्कूल, मेदिनीनगर की नौवीं कक्षा की छात्राओं को थाना परिसर का दौरा कराया गया, जहां उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

यह पहल जिला पुलिस अधीक्षक महोदया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। रविवार को हुई क्राइम मीटिंग में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे स्कूल-कॉलेज जाकर छात्राओं को पुलिस व्यवस्था से परिचित कराएं, ताकि वे किसी भी संकट की घड़ी में निडर होकर पुलिस की सहायता ले सकें और डायल 112 जैसी सेवाओं का प्रभावी उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान टाउन थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने छात्राओं को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी की गिरफ्तारी तथा हिरासत की प्रक्रिया को सरल और व्यावहारिक ढंग से समझाया।

छात्राओं ने इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी और उत्साहवर्धक बताया। कई छात्राओं ने खुलकर कहा कि पहले वे पुलिस थाने को लेकर भयभीत रहती थीं लेकिन इस भ्रमण और संवाद के बाद उनके मन से डर पूरी तरह समाप्त हो गया है। अब वे पुलिस को समाज के रक्षक के रूप में देखती हैं और किसी भी कठिनाई की स्थिति में थाने पहुँचने में हिचकिचाएंगी नहीं।

इस दौरान उन्हें डायल 112 की आपातकालीन सेवा, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया और पुलिस द्वारा प्रयुक्त हथियारों—विशेषकर पिस्टल—की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

थाना परिसर में छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। उन्हें जलपान कराया गया और उनके साथ आए शिक्षकों को स्मृति-स्वरूप पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US