ads
05 May, 2025
करंट से झुलसकर पिता-पुत्र की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण, जाम की चेतावनी
admin Admin

पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत खड़गड़ा नहर सड़क पर सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में गहरी शोक की लहर फैला गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहे थे, तभी खड़गड़ा नहर के पास सड़क पर गिरे बिजली के तार के संपर्क में बाइक आ गई। दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

लेकिन दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मृतकों के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शवों को सड़क से उठने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक बिजली विभाग की ओर से कोई अधिकारी नहीं आता और मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक वे शव को हटने नहीं देंगे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और मुआवजे की घोषणा नहीं हुई, तो वे हैदरनगर-जपला मुख्य सड़क को जाम कर देंगे। इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही और प्रशासनिक सुस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US