ads
25 Oct, 2020
हवन और नौ कन्याओं के पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्र का पूजा
admin Praphul Giri

शारदीय नवरात्र के पावन दिनों में श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में जुटे हुए हैं। नवरात्र महोत्सव अब समापन की ओर है। ऐसे में शहर के मंदिरों में जहां सुबह से ही भक्तों की कतार मां के दर्शन के लिए लग रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धा से ओतप्रोत भक्त हवन के बाद कन्यापूजन कर रहे हैं। मातारानी की पूजा हो और उनका स्‍वरूप माने जाने वाली कन्‍याओं की पूजा न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है। चैत्र हो या शारदीय नवरात्र में मां की विशेष कृपा पाने के लिए भक्‍त 9 दिनों का व्रत करते हैं। मान्‍यता है कि यह 9 दिनों का व्रत कन्‍या पूजन से ही संपन्‍न होता है इसलिए कन्‍याओं को मां दुर्गा का प्रतीक मानकर उनका पूजन किया जाता है। इससे देवी मां अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और भक्‍तों को आशीर्वाद देती हैं। तरहसी प्रखंड के धनगांव में कन्या पूजन के साथ पूजा सम्पन्न हुई। विधि विधान से 9 दिनों तक पूजा करा रहे पुरोहित रविन्द्र पाठक ने हवन के साथ पूजा सम्पन्न करायी, वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष उनेन्द्र भारती ने बताया कि पूजा के दौरान कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देशों का बखूबी अनुपालन कराया गया। कई वर्षों से चल रही पूजा के दौरान गांव में रामलीला का आयोजन होता रहा था, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी की वजह से सादगी पूर्ण तरीके से पूजा मनाई गई , बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं रहा।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US