ads
19 Oct, 2020
जिला व्यवहार न्यायालय में किया गया पौधारोपण
admin Priya Dutt Deo

कोरोना को हराना है तो अपना इम्यून सिस्टम ठीक रखना होगा। जब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं आता तब तक जागरूकता ही बचाव है। उक्त बातें पीडीजे प्रदीप कुमार चौबे ने कही। वे प्रदेश युवा परिषद संस्था के तत्वधान में जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे।श्री चौबे ने कहा कि औषधि वाले पौधों का सेवन कोरोना से बचने की क्षमता प्रदान करता है। इसके पूर्व पीडीजे प्रदीप कुमार चौबे,एडीजे बालकृष्ण तिवारी व निबंधक सफदर अली नैयर ने काली तुलसी, लेमनग्रास, एलोवेरा, नाथ तुलसी, पत्थर चट्टी, आंवला आदि औषधि युक्त पौधे को लगाया। मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष व ग्रामीण विकास आपदा प्रबंधन कृषि एवं उच्च शिक्षा के परामर्शी डॉ अरुण ने बताया कि 20 जुलाई से पलामू के विभिन्न जिलों में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है समाज को प्रदूषण मुक्त व स्वस्थ बनाना। मौके पर नरेंद्र मेहता, सत्येंद्र भाई, विपिन सहित संस्था के लोग पौधारोपण में सहयोग किया।



  • VIA
  • Priya Dutt Deo




ads

FOLLOW US