ads
19 Oct, 2020
टाउन थाना से हथकड़ी निकालकर फरार हुआ अपराधी, मशक्कत के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में
admin Ravi...

मेदिनीनगर: शहर थाना से पुलिस को चकमा देकर एक शातिर पॉकेटमार हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया। हलांकि पुलिसकर्मियों की सतर्कता की वजह से  उसे पकड़ लिया गया। लेकिन थाना से भाग गए पॉकेटमार को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । गिरफ्तार अपराधी लोकेश सिंह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह का रहने वाला है। वह पहले पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। सोमवार को टाउन थाना की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया। थाना में वह शौच जाने की बात बोल कर शौचालय गया और हथकड़ी से हाथ बाहर निकालकर भागने लगा। जिसके बाद में थाना में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US