ads
19 Oct, 2020
सड़क दुर्घटना में एक आदमी समेत 6 पशुओं की मौत
admin Pappu Kumar Raj

सोमवार को सुबह लगभग 7:00 बजे सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के समीप दूध मटिया मोड़ के पास भैंस लदा कंटेनर और ट्रक में जोरदार टक्कर होने से एक आदमी समेत 6 भैंसों की मौत हो गई मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है वह कंटेनर में भैंसों की देखरेख करने के लिए था दुर्घटना के बाद कंटेनर पलट गई जिससे लगभग आधा दर्जन भैंस की मौत दबने सो गई और बाकी जीवित भैंस बगल के खेत में जाकर चरने लगे जानकारी के अनुसार कंटेनर में 25 से 30 भैंस लदे थे घटना की सूचना पाकर सतबरवा पुलिस और मनिका पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से मृत पशु को गाड़ी से निकालकर जेसीबी से पास में ही गड्ढे खुदवा कर दफना दिया गया जबकि ड्राइवर खलासी फरार हो गए



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US