ads
08 Sep, 2020
झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों को भी सभी लाभ दिलाने हेतु विधान सभा मे मुद्दा उठाए जाने को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन..........
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:- झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के लातेहार जिला उपाध्यक्ष मो॰ इस्माइल अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विधायक रामचंद्र सिंह के आवास पर जाकर की मुलाकात । वही मो॰ इस्माइल अंसारी ने मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह को ज्ञापन सौपा वही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि बिहार राज्य की तरह* *झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों को भी सभी लाभ दिलाने हेतु विधान सभा मे मुद्दा उठाया जाए (जैसे प्रति दिवस ₹774 कर्मचारी भविष्य निधि एवं नियमित ड्यूटी)* । साथ ही *अंसारी ने विधायक को बिना जांच पड़ताल एवं स्पष्टीकरण बिना पुछे सेवा मुक्त किए गए जवानों के संबंध में भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया*वही मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने इन सारी मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का आश्वासन भी दिया है ।* वही इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप कुमार सिंह साहबान सिंह ओम प्रकाश प्रसाद एवं अन्य लातेहार जिला प्रतिनिधि शामिल थे ।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US