08 Sep, 2020
आखिर क्यों है एटीएम बन्द ना कोई सूचना ना कोई नोटिस फिर भी बंद ,उपभोक्ता परेशान....
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह प्रखंड के बाज़ार क्षेत्र में स्थित एक मात्र एसबीआई बैंक का एटीएम बन्द रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि एटीएम बरवाडीह में स्थित एसबीआई शाखा के बगल में ही स्थित है। शुरुआती समय से ही लगातार इस तरह की समस्या से ग्रसित रहता है।बैंक प्रबंधन भी इसके रख-रखाव एवं मरम्मत पर कोई विशेष ध्यान नही देता।मतलब कह सकते है सब भगवान भरोसे है।एटीएम एवं उसका प्रबंधन भी। जब से बरवाडीह में एटीएम सेवा की शुरुआत हुई तब से अब कभी ऐसा नही हुआ कि महीने में चार-छः दिन खुला रहता है।अन्यथा कुछ न कुछ समस्याओं के कारण बंद ही रहता हैं।जिसका खामियाज़ा ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है।जब तक ग्राहको एवं उपभोक्ताओं द्वारा एटीएम ठीक करने आग्रह नही किया जाता तबतक स्थानीय एसबीआई बैंक प्रबंधक कोई कदम नही उठाया जाता है अगर कहा जाए तो बैंक प्रबंधक को एटीएम ठीक है या नही।ग्राहकों व उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों की कोई चिंता नही।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US