ads
12 Jul, 2019
टोरी रेलवे कोयला साईडिंग में उग्रवादियों ने किया हमला, एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंका, कर्मियों को पीटा
admin Admin

लातेहार : चंदवा स्थित टोरी रेलवे कोयला साईडिंग में गुरुवार की रात उग्रवादियों ने हमला कर जमकर उत्‍पात मचाया. इस दौरान उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही एक दर्जन हाइवा व ट्रक समेत 3 पोपले को आग के हवाले कर दिया. साथ ही 4 -5  कर्मियों को जमकर पीटा भी. जेजेएमपी उग्रवादियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चंदवा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात अचानक से चंदवा स्थित टोरी रेलवे कोयला साईडिंग में उग्रवादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गये. इस दौरान उग्रवादियों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. लेवी को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US