ads
01 Sep, 2020
ज्वेलरी व्यवसायी के घर का ताला तोड़ आधा किलो चांदी की चोरी
admin Tannu Nagre

झरिया के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत डिगवाडीह 12 नंबर निवासी सोना-चांदी के व्यवसायी राजकुमार साव के घर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने आधा किलो चांदी और 20 हजार नकद की चोरी कर ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था। इसका फायदा चोरों ने उठाया। राजकुमार ने मंगलवार को जोड़ापोखर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

साव ने पुलिस को बताया कि रात में पास स्थित पूजा समारोह में भाग लेने पिताजी के घर गए थे। घर में कोई नहीं था। इसी दौरान चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। डिगवाडीह 12 नंबर में ही राजकुमार सोना-चांदी की दुकान चलाता है। शिकायत के बाद जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन थी। पुलिस ने  कहा कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US