ads
08 Jul, 2019
चमकी बुखार से बच्‍चे की मौत के बाद खलबली, सीएस ने बालूमाथ सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
admin Admin

बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र के करमा ग्राम में चमकी बीमारी से एक बच्‍चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा में खलबली मच गई. वहीं चमकी बीमारी को लेकर लातेहार जिला सिविल सर्जन ने बालूमाथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. उसके बाद सिविल सर्जन ने बालूमाथ के करमा गांव जाकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की.

मृतक बच्‍चे के परिजनों ने बालूमाथ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में सुविधाओं का अभाव व चिकित्‍सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सिविल सर्जन ने परिजनों को आश्‍वासन देते हुए कहा कि जो भी चिकित्‍सक दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं करमा गांव में शिविर लगाने का सिविल सर्जन ने चिकित्‍सा पदाधिकारी को निर्देश दिया. करमा गांव में सिविल सर्जन के निर्देश पर जरूरतमंद ग्रामीणों का स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं खून जांच के लिए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी लगे हुए हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US