ads
31 Aug, 2020
आंगनबाड़ी सहायिका पद को लेकर शिक्षक एवं सीडीपीओ पर अनियमिता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
admin Admin

बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड के अंतर्गत छेन्चा पंचायत के होरीलौंग गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजन किया जिसमें कांग्रेस मनिका विधानसभा अध्यक्ष सह झारखण्ड इंटक प्रदेश सचिव प्रिंस राज गुप्ता पहुँचे।बताते चले कि होरीलौंग गाँव मे आंगनवाड़ी सहायिका पद चयन को लेकर  चयन की प्रक्रिया एवं चयन समिति में सदस्यों पर अनियमिता का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने एक शिक्षक नंदेव राम एवं सीडीपीओ अनिता कुमारी पर गलत तरीके से चयन का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने बताया दो बार सहायिका चयन को लेकर को लेकर पूर्व में बैठक की गई थी।जिसमे पहली बैठक सीडीपीओ के नेतृत्व में हुआ था जिसमे ललिता देवी के पक्ष में लोगो ने मुहर लगाई थी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सीडीपीओ एवं शिक्षक के दबाव में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये।वही ग्रामीणों ने सीडीपीओ पर मनमानी एवं शिक्षक नंदेव राम पर जबर्दस्ती दबाव बना कर हस्ताक्षर करने का भी आरोप लगाया।वहीं ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक नंदेव राम पर इस गड़बड़ झाला का मुख्य बताया।वही ललिता देवी ने कहा हमलोगों ने अपनी जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाया।और प्रियंका देवी का चयन 14/02/2020को हो जाता है जिसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय मे सहायिका चयन में की गई हेराफेरी के संबंध में बीडीओ को ज्ञापन भी सौपा गया था।इसके बाद भी प्रियंका देवी का चयन किया गया।वही इस मामले पर मनिका विधानसभा के अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने कहा दोषियों को बख्शा नही जाएगा इस मामले को सीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा वही इस पद के असल दावेदार को सहायिका के पद पर नियुक्त कराया जाएगा।वही मौके पर शुभम दुबे,निजाम अंसारी,संतोष गुप्ता,बेचन सिंह,ललिता देवी,संजीव कुमार,दीपक,समेत काफी सँख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

क्या कहती है सीडीपीओ अनिता कुमारी

सीडीपीओ अनिता कुमारी ने फ़ोन पर बताया आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु चयन की जो प्रक्रिया थी उस प्रक्रिया के अंतर्गत ही बहाल की गई है प्रियंका कुमारी वही ललिता देवी का कागजी दस्तावेज पूरा नही होने के कारण उनका चयन नही किया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा

 बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा की अगर ऐसी बात होगी तो जरूर जांच कराई जाएगी।


विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा

 मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने फोन पर  कहा कि मामला अगर इस प्रकार से है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी...


क्या कहते है होरीलोंग प्रधानाध्यापक

हमारे ऊपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है आंगनबाड़ी केन्द्र मे सहायिका के चयन प्रक्रिया में हमारी कोई भूमिका नही है हमे सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया था इसलिए मे उस बैठक मे उपस्थित था।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US