ads
30 Aug, 2020
कर्मा पर्व मनाया गया धूमधाम से काफी लोग हुए सरीक
admin Shashi Tiwari

बिश्रामपुर:- झारखंड में हर ओर आदिवासियों के पर्व करमा की धूम देखी जा रही है. इस मौके पर आदिवासी प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं. साथ ही बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं बिश्रामपुर प्रखण्ड के सिगसिगी जवाखड में कर्मा पूजा  ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से मनाया गया उपस्थित झारखंड निषाद विकास संघ के पलामू जिला अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी(पूर्व मुखिया प्रत्याशी) ने सौल देकर स्मानित किया और ग्रामीण के बीच  मानर ढोल बजाकर लोगो को उत्साहित किया इस मौके पर उपस्थिति संजय मेहता, रजमुनी चौधरी, मनिक सोनी, सुरेन्द्र मेहता, गणेश कुमार चौधरी, विजय चौधरी, रोहित कुमार, राहुल गुप्ता, संतोष गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, प्रमोद साह, गणेश उरांव, अमरजीत उरांव, हरी उरांव,एंव समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे



  • VIA
  • Shashi Tiwari




ads

FOLLOW US