
गढवा : जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला द्वारा जिला मुख्यालय के मेन रोड, मेन बाजार, रंका मोड़ आदि जगहों पर विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम रंका मोड़ स्थित टेक्सटाइल की दुकान नसीम एंड संस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान में कस्टमर की संख्या ज्यादा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं किया गया है। साथ ही सभी व्यक्तियों ने मास्क भी नहीं पहना था। उपायुक्त श्री मंगला द्वारा उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर को बुलाकर फटकार लगाई गई। उन्होंने दुकान में पांच से ज्यादा ग्राहकों को एक समय में जमा नही होने को निदेशित किया। चेतावनी देते हुए आने वाले सभी ग्राहकों एवं सेल्समैन को मास्क का नियमित प्रयोग करने की बात कही गई एवं दुकान में नियमित सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने की बात कही। रंका मोड़ स्थित टेक्सटाइल की दुकान राजघराना एवं किराना स्टोर सूर्योदय शॉपी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान के प्रोपराइटर को अपने दुकान के सभी काउंटरों एवं हैंड रेलिंग को सेनीटाइज करने के लिए कहा गया। दुकान में सीमित मात्रा में ग्राहकों को जमा होने की बात कई गई एवं सभी को मास्क का प्रयोग नियमित करने को कहा गया जबकि राजघराना कपड़े की दुकान में निरीक्षण के दौरान भीड़ भाड़ एवं अव्यवस्था को देखकर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई एवं दुकान के प्रोपराइटर को बुलाकर चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई। उपायुक्त श्री मंगला द्वारा दुकान के विभिन्न जगहों पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया गया एवं उनके कर्मियों और सेल्समैन से पूछताछ की गई। दुकान के काउंटर अरेंजमेंट के बारे में पूछा गया एवं नियमित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के बारे में पूछी गई। सभी कर्मियों के बीच मास्क नहीं देखकर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने दुकान के सभी काउंटरों एवं हैंड रेलिंग को नियमित सेनिटाइज कराने की बात कही। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा प्रदीप कुमार को राजघराना के प्रोपराइटर से कूव्यवस्था के संदर्भ में कारणपृच्छा करने हेतु निदेश दिया गया। प्रोपराइटर को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि काउंटर के हिसाब से एक समय में अधिकतम 20 व्यक्तियों से ज्यादा कस्टमर प्रतिबंधित रहेगा एवं इस प्रकार की कूव्यवस्था दूसरे बार देखने पर दुकान को बंद करा दिया जाएगा। रंका मोड़ पर स्थित अंबालाल पेट्रोलियम का भी औचक निरीक्षण किया गया। पेट्रोल पंप चालक एवं कर्मियों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पेट्रोल अथवा डीजल उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही बिना मास्क वाले कस्टमर को पेट्रोल अथवा डीजल नहीं देने की बात कही। कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे सख्ती से पालन करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों से हेलमेट और मास्क लगाने की अपील की गई। दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं अन्य गाड़ियों में सवारी कर रहे व्यक्तियों की संख्या की जानकारी ली गई। शहर के रंका मोड़, मंझिआंव मोड़, चिनिया मोड़, मेन रोड, तथा बाजार क्षेत्र के क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, कपड़े की दुकान एवम अन्य सभी दुकानदारों, ग्राहकों सड़क से गुजरने वाले व्यक्तियों के बीच जाकर निश्चित रूप से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की गई। उपायुक्त गढ़वा श्री मंगला ने बताया कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को रोकने के लिए सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए आम नागरिकों में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने की अपील की जा रही है। धीरे-धीरे सभी के आदत में मास्क लगाना अनिवार्य होने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव एवं अन्य कर्मी मौजूद थें।
- VIA
- Admin

-
18 Apr, 2025 122
-
17 Apr, 2025 90
-
17 Apr, 2025 108
-
16 Apr, 2025 179
-
14 Apr, 2025 128
-
13 Apr, 2025 259
-
24 Jun, 2019 5533
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4975
-
25 Jun, 2019 4628
-
23 Jun, 2019 4267
FEATURED VIDEO

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

LATEHAR

PALAMU

PALAMU
