ads
01 Jul, 2020
मंत्री मिथिलेश ने गढ़वा पलामू की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत, सीएम ने की त्वरित कार्रवाई
admin Admin

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गढ़वा सहित पलामू प्रमंडल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव को समस्याओं के तत्काल निदान का निर्देश दिया। मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा प्रवास के बाद रांची लौटकर सोमवार को मुख्यमंत्री मुलाकात की। मंत्री श्री ठाकुर ने जिले में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अम्बेडकर आवास, पशु शेड आदि निर्माण के लिए मोरन, मिट्टी, स्टॉक बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर,  मालवाहक टेंपो आदि की वन विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस द्वारा की जा रही धर-पकड़ की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सभी अधिकारियों को  सरकार की ओर से निर्देश जारी करने की मांग किया। मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा में बिजली आपूर्ति में सुधार लाते हुए हटिया ग्रिड से जोड़ने, बाईपास निर्माण कार्य की दिशा में तेजी लाने, रंका, चिनिया, डण्डा व रमकण्डा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों  में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त करने, गढ़़वा सदर अस्पताल को सुविधा सम्पन्न बनाने, प्रखंडों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण शीध्र पूरा कराकर कार्यशील बनाने के लिए प्रावधान करने का आग्रह किया। साथ ही डुमरिया, ओखडगाडा, पेशका व विश्रामपुर को प्रखंड बनाने, बान्दू तथा तिलदाग में थाना बनाने, गढ़वा अन्तर्गत एनएच 75 के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मति कार्य में तेजी लाने के लिए केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र  भेजने का आग्रह किया। गढ़वा जिले की अन्य समस्याओं  नये राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन में संख्या बढ़ाने, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षिकाओं का बंद किए मानदेय को भुगतान करानेे, नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को समयबद्ध प्रोन्नति का अवधि विस्तार करने आदि के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं की त्वरित निदान के लिए मुख्य सचिव को  तत्काल निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे गढ़वा जिले सहित पलामू प्रमंडल की समस्याओं की समाधान  के लिए हमेशा से तत्पर रहे हैं। वे मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा उठाए गए सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। कोविड-19 के कारण कुछ बिलम्ब अवश्य हो सकता है, परन्तु हर हाल में आमजनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US