
असम के तर्ज पर झारखण्ड में भी कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का जीवन बीमा हो : जेजेए बरवाडीह इकाई
बरवाडीह : मंगलवार को बरवाडीह पत्रकार संघ जेजेए बरवाडीह के इकाई के कार्यकारणी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम बरवाडीह अंचलाधिकारी नित निखिल सुरिन को एक ज्ञापन सौपा।जिसमें असम समेत विभिन्न राज्यों के तर्ज पर झारखण्ड के पत्रकारों के लिए भी कोरोना योद्धा के रूप में पचास लाख रुपये का जीवन बीमा करने की आग्रह किया गया है,साथ ही बताया गया है कि पूरे देश इस महामारी से त्रस्त है एवं लगातार इस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इस बीच कोरोना वायरस ने देश के कई अलग-अलग शहरों में पत्रकारों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से संबंधित सूचना और सहायता पहुँचाने में पत्रकार अग्रिम पंक्ति में है।पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही मीडिया कर्मी भी समाज मे कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए,कोरोना से संबंधित जनजागरण अभियान चलाते हुए,इस संक्रमण के बारे में जनता जागरूक कर रहे है एवं अपनी जान पर खेल कर इस तमाम कोरेटाइन सेंटरो,कोरोना अस्पतालों एवं सरकारी विभागों में संक्रमण संबंधी समाचारों का संकलन कर जनता तक चौबीस घंटे पहुँचा रहे है।
इसके साथ ही संबंधित ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया गया है वही मोके पर अतुल वर्मा ने कहा केंद्र एवं कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है।कर्नाटक उच्च न्ययालय ने भी(पीआईएल लिखित पटीशन संख्या 6737/2020, 15 मई 2020) की सुनवाई करते हुए, पत्रकारों को कोरोना योद्धा माना है साथ ही असम सरकार ने भी पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए पचास लाख रुपये का जीवन बीमा किया गया हैं।
जिससे लेकर झारखण्ड जर्नलिस्ट एशोसिएशन द्वारा झारखण्ड सरकार से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करे। असम सरकार की तर्ज पर 50 लाख रुपए का जीवन बीमा लागू करने की मांग करता हैं,साथ ही राज्य सरकार प्रत्येक जिला उपायुक्त के माध्यम से पत्रकारों के लिए पीपीई किट, मास्क,फेस सील्ड उपलब्ध कराने मांग की गई ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन एवं समाचारों का संकलन कर सके।इस मौके पर जेजेए बरवाडीह इकाई के कार्यकारणी के साथ साथ प्रमोद कुमार, रवि कुमार गुप्ता,अतुल कुमार वर्मा,मयंक विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, शशिशेखर राजपूत, संजय कुमार,संतोष कुमार,प्रमोद कुमार समेत अन्य मीडिया बंधु मौजूद थे।
- VIA
- Admin

-
12 May, 2025 336
-
10 May, 2025 334
-
09 May, 2025 85
-
09 May, 2025 315
-
09 May, 2025 114
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5638
-
26 Jun, 2019 5464
-
25 Nov, 2019 5332
-
22 Jun, 2019 5089
-
25 Jun, 2019 4724
-
23 Jun, 2019 4366
FEATURED VIDEO

GARHWA

PALAMU

LATEHAR

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
