ads
22 May, 2020
बीपीओ कमलेश कुमार सिंह को मिला छिपादोहर अतिरिक्त प्रभार
admin Admin

बरवाडीह : बुधवार को बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा बीपीओ कमलेश कुमार सिंह को छिपादोहर रोजगार सेवक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बताते चले कि छिपादोहर की निवर्तमान रोजगार सेविका शीतल कुमारी द्वारा मातृत्व अवकाश पर चले जाने के कारण,  कमलेश कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बीपीओ कमलेश कुमार सिंह को छिपादोहर रोजगार सेवक का अतिरिक्त प्रभार सौपते हुये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने  कहा कि छिपादोहर क्षेत्र में कई मनरेगा योजना  सबंधी समजोउपगी कार्य जो चलाया जा रहा है।जिसकी निगरानी एवं लाभ सही लाभुकों तक पहुँचाने में  सहयोग एवं प्रखण्ड कार्यालय से क्षेत्र के लोगों का संपर्क बना रहेगा।कमलेश कुमार सिंह ने कहा की जो विश्वास मेरे ऊपर किया गया है उससे शत- प्रतिशत पूरा करने की यथासंभव प्रयास करूंगा।लोगो की समस्याओं का निराकरण करना एवं लाभुकों तक उनकी हक का लाभ पहुँचाते हुए क्षेत्र का  विकास एवं बेरोजगारों को रोजगार मनरेगा के माध्यम से उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकताओं में होगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US