ads
13 May, 2020
लातेहार में पहली बार 01 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में एक दिन में 11
admin Admin

रांची : झारखंड के नक्‍सल प्रभावित लातेहार जिले में भी कोरोना ने दस्‍तक दे दी है। यहां पहली बार कोरोना का मामला समने आया है। लातेहार के एक प्रवासी मजदूर की कोरोना संक्रमित के रूप में पहचान हुई है। कोरोना पॉजिटिव मजदूर कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से आया है। लातेहार के डीसी और सिविल सर्जन ने जिले में कोरोना मरीज मिलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

लातेहार में पहली बार एक मरीज मिला है। यह हैदराबाद से आया था। कोरोना मरीज 21 वर्षीय युवक है। इस तरह झारखंड में आज दिनभर में कुल 11 मरीज मिले। मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में 2, हजारीबाग में 6 तथा रांची-गिरिडीह में एक-एक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। सभी को कोविड अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

क्सल प्रभावित लातेहार जिले में कोरोना ने दी दस्तक, एक मरीज मिला पॉजिटिव

नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण में दस्तक दे दिया है। मंगलवार को लातेहार के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती एक ग्रामीण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्रामीण की रिपोर्ट आने की सूचना के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कर्मी इलाके में सक्रिय हो गए। 

एक सप्ताह पूर्व आया था लातेहार

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज बरवाडीह प्रखंड के एक गांव का निवासी है। वह लंबे समय से हैदराबाद में रहकर जीविकोपार्जन कर रहा था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद वह एक सप्ताह पूर्व है हैदराबाद से लातेहार आया था। लातेहार आने के पश्चात उसकी स्वास्थ्य जांच करने के बाद एहतियात के तौर पर उसे जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती कर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था।

तीन माहपूर्व गांव से गया था हैदराबाद

  • हैदराबादमें कूलर का काम करता था युवक
  • 9 मई को हैदराबाद से बस से पहुंचा था लातेहार
  • एक ही बस में एक ही गांव के 12 लोग थे मौजूद
  • स्टेडियम में मेडिकल जांच कर 12 लोगों को किया गया था क्वारंटाइन।

जिला प्रशासन की अपील सुनें

मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने आम जनता से धैर्य बनाए रखते हुए कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाए जाने की अपील की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह पूर्वक कहा है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सभी लोगों को लाकडाउन के नियमों के पालन के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए सभी सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करना सुनिश्चित करना होगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US