ads
07 May, 2020
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा गठित टीम पहुँची, जन वित्तरण प्रणाली केंद्र की हुई जांच
admin Admin

बरवाडीह : पिछले दिनों बरवाडीह प्रखण्ड के खुरा पंचायत में स्थित बभन्डीह गांव में संचालित जन वित्तरण प्रणाली केंद्र संचालक एवं पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष इकबाल सिंह पर कार्डधारियों ने निर्धारित यूनिट से कम वजन राशन देने का आरोप लगाया था। जिसकी लिखित सूचना मिलने के बाद बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच का जिम्मा सौपा है। गठित जांच टीम ने इकबाल सिंह के जन वित्तरण केंद्र छानबीन की तथा गाँव मे कार्डधारियों से पूछताछ कर मामले की सचाई को जानने की कोशिश की।

इसके पश्चात गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपेगी।इस रिपोर्ट के आधार पर डीलर इकबाल सिंह पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।वही जांच टीम मैं प्रखण्ड पंचायती राज समिति पदाधिकारी मनजीत कुमार पंचायत सेवक खुरा देवलाल राम मुखिया समेत और भी लोग मौजूद रहे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US