ads
05 May, 2020
डीलर द्वारा कम राशन दिए जाने का उपभोगताओं ने लगाया आरोप
admin Admin

बरवाडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉक डाउन की अपील में गरीबों के यथासंभव मदद देने में सरकार लगी है वही जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं का  उनके यूनिट के अनुसार वजन से कम राशन दिया जा रहा है।जिससे लेकर ग्रमीणों में काफी गुस्सा एवं रोष व्याप्त है।ये मामला खुरा पंचायत के बभन्डीह गाँव मे जनवितरण प्रणाली के दुकानदार इकबाल सिंह के द्वारा राशन कार्डधारियों को उनके यूनिट के हिसाब से कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे लेकर मनोनीत सदस्य एवं कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने इकबाल सिंह के जनवितरण प्रणाली दुकान का अचौक निरीक्षण किया जिसमें कार्डधारियों को दिया गया राशन में उनके यूनिट के अनुसार एक से तीन किलोग्राम राशन कम पाया।प्रिंन्स गुप्ता ने बताया लगातार इस तरह की शिकायत मुझे लगातार मिल रही थी कि बभन्डीह स्थित इकबाल सिंह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान से कार्डधारियों को कार्ड में निर्धारित वजन से कम राशन मिल रहा है,जब इस मामले को संज्ञान में हमने दुकान का निरीक्षण किया तो मामला सत्य साबित हुआ। एक कार्डधारी को मिलने वाली 30 किलो राशन में वजन करने पर 27 किलो नव सौ 60 ग्राम पाया गया,इसी तरह अन्य के राशन के वजन में भी एक से तीन किलो कमी पाई गई।जिसकी लिखित सूचना बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी निदेश कुमार दिया गया है साथ मे इसकी प्रतिलिपि लातेहार जिला उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को भी प्रेषित किया है।

प्रिंस कुमार गुप्ता एवं ग्रामीणों ने अविलंब डीलर को बर्खास्त एवं लाइसेंस रद्द करने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है। ग्रामीणों  ने बताया कि डीलर का व्यवहार हम कार्डधारियों से अच्छा नही है,ये कार्डधारियों से अच्छे से बात भी नही करते है।वही मोके पर उपभोक्ता पंकज कुमार,विकास सोनी,बच्चन ठाकुर,रामेश्वर राम समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US