ads
05 May, 2020
गढ़वा से पैदल बरवाडीह पहुँचे मजदूर, पश्चिम बंगाल के है मजदूर
admin Admin

बरवाडीह : लगातार बरवाडीह में दूसरे राज्यों के मजदूरों का पैदल आना जारी है।बरवाडीह में गढ़वा के रास्ते सोमवार को कई मजदूर बरवाडीह पहुँचे, जो सामुदायिक भोजनालय में भोजन करते हुए देखे गये।सामुदायिक भोजनालय की दूरी प्रखण्ड कार्यलय एवं थाना से महज कुछ  मीटर की दूरी पर स्थित है फिर बाहर से आये मजदूरों के बारे मैं कोई खबर नही अभी तक कोई अधिकारी भी नही पहुँचा इसकी जांच को।अब बात यह रह जाती है जब लॉक डाउन में इस तरह की अनदेखी प्रशासनिक पदाधिकारियो द्वारा होगी तो कैसे कोरोना के चैन को तोड़ने में सफलता मिलेगी।कही कोई मजदूर कोरोना करियर बन के क्षेत्र में न आ जाये तो क्या होगा।किसकी जबाबदेही होगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US