ads
05 May, 2020
गरीब व बेसहारा महिला को पहुँचाया गया अनाज एवं अन्य सामग्री
admin Admin

बरवाडीह : सोमवार को जय बजरंगबली आजीविका ग्राम संगठन के द्वारा बरवाडीह प्रखण्ड के कंचनपुर गरीब व बेसहारा महिला कुंती कुँवर को अनाज एवं अन्य सामग्री जेएसएलपीएस बीपीएम अभय कुमार और कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराया गया तथा गाँव में ही एक अन्य काफी बुजुर्ग महिला मानमति देवी कर्मियों को मिली जानकारी के बाद ।इसे भी ग्राम संगठन द्वारा जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया,साथ ही मौके पर मौजूद जेएसएलपीएस कर्मियों ने दोनों बेसहारा व बुजुर्ग महिलाओं को ग्राम संगठन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से  दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जाये यह सुनिश्चित कर ग्राम संगठन को  इस ओर विशेष ध्यान रखने की बात कही ।इस मौके पर जेएसएलपीएस बीपीएम एमकेएसपी रोहित कुमार वर्मा,राजू ,रवि शंकर समेत कई कर्मी मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US