ads
05 May, 2020
झारखंड से राहत की खबर, रांची के 3 और देवघर के 2 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ
admin Admin

रांची : कोरोना वायरस की त्रासदी से जूझ रहे झारखंड में रविवार काे राहत की खबर आई है। एक बार फिर 5 कोरोना वायरस संक्रमितों ने इस महामारी को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली है। आज कुल 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्‍हें स्‍वस्‍थ घोषित किया गया है। इन्‍हें अगले एक-दो दिनों में अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण से मुक्‍त मिले सभी 5 मरीजों में 3 राजधानी रांची के रहने वाले हैं। इनमें हिंदपीढ़ी इलाके के तीन तथा देवघर के दो मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। राज्य में रविवार को अबतक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। झारखंड में अबतक 115 कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गई है। इनमें 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

हिंदपीढ़ी के तीन व देवघर के दो मरीजों ने दी कोरोना को मात

झारखंड में पांच और मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है। ये कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। रविवार को 24 घंटे के भीतर इनकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई। इधर, राहत की खबर यह भी है कि राज्य में 12 दिनों बाद रविवार को कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। कोरोना वायरस को शिकस्त देने वाले मरीजों में तीन हिंदपीढ़ी तथा दो देवघर के हैं। सभी पुरुष हैं। इन सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि ये 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। राज्य में ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गई है। इधर,  रविवार को कुल 364 सैंपल की जांच हुई जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US