ads
01 May, 2020
2 हफ्ते के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन
admin Admin

रांची : केंद्र सरकार ने 2 हफ्ते के लिए फिर से लॉक डाउन को आगे बढ़ा दिया है। अब तमाम बंदिशें 18 मई तक यूं ही जारी रहेंगी। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अब से कुछ देर पहले ही यह फैसला लिया है। लॉक डाउन बढ़ाने का झारखंड में भी व्‍यापक असर दिखेगा। इससे पहले 25 मार्च को लागू किया गया लॉक डाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर दो सप्‍ताह आगे कर दिया गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्‍यों को दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों और छात्रों को निकालने की इजाजत दे दी है। रेलवे की ओर से श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया गया है। शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड के लिए 1200 मजदूरों को लेकर एक स्‍पेशल ट्रेन हटिया पहुंच रही है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को कोटा से छात्रों को लेकर दो स्‍पेशल ट्रेनें रांची आ रही हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने संकट की घड़ी में मदद करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US