ads
28 Apr, 2020
सांसद के निर्देश पर बरवाडीह घनी आबादी वाले क्षेत्र को कराया जा रहा सेनेटाइज
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : कोरोना वायरस की लड़ाई की मुहिम में चतरा सांसद सुनील सिंह के द्वारा संसदीय क्षेत्र के बरवाडीह प्रखंड में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क साबुन  खाद्य सामग्री वितरण किए जाने के बाद अब अनोखी पहल करते हुए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने के काम शुरू कराया गया है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में  बस स्टैंड के आवासीय परिसर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, संत थॉमस पब्लिक, स्कूल पथ निर्माण भवन कार्यालय, के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे परिसर को सैनिटाइज कराने का काम किया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में अस्पताल भवन के साथ-साथ कर्मियों के आवास धार्मिक पूजा स्थल एंबुलेंस 108 को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया गया । वही इसके साथ साथ पूरे थाना परिसर को भी सेनेटाइज कराया गया । वही जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि सांसद सुनील सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस की लड़ाई में लगातार कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सेनीटाइज करने का भी कार्य चल रहा है ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US