ads
15 Apr, 2020
सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन एवं उसका लाभ सही तरीके से पहुचाने को लेकर हुई बैठक
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : मंगलवार को  वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस  के मध्यनजर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखण्ड में सरकारी योजनाओं  का सही क्रियान्वयन एवं उसका लाभ सही तरीके से जरूरत मदों पहुचाने के मनोनीत सदस्यों सभी सदस्यों के बीच एक अहम बैठक अनिल सिंह के नेतृत्व मैं की गई। जिसकी अध्यक्षता गोपाल चंद्रवंशी ने की।

बैठक में समाज कल्याण एवं सहयोग के लिये कई प्रस्ताव सदस्यों द्वारा पारित कर निर्णय लिया गया कि बरवाडीह प्रखण्ड के सभी सोलह पंचायतों में  भ्रमण होगा जो जरूरत मंदों तक सहायता पहुचाने ने सरकार की मदद करेंगे।बरवाडीह प्रखण्ड खुरा,मोरवाई  में गोपाल राजवंशी,उकामाड़ काजमी अनवर वही मंगरा एवं छेन्चा पंचायत में रविन्द्र राम  छिपादोहर, केड़,कुचला पंचायत में प्रिंस कुमार गुप्ता  बेतला,पोखरी,केचकी पंचायत में नसीम अंसारी तथा गणेशपुर,हरातू , चुंगरु,लात में अनिल कुमार सिंह को कार्यभार सौपा गया है।साथ ही एक प्रस्ताव यह भी पारित किया गया है कि आवश्कता पड़ने पर सभी मनोनीत सदस्य सभी पंचायतों का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं के निगरानी कर जरूरत पड़ने पर लोगों को लाभ पहुचाने में मदद करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US