ads
01 Jul, 2019
सदर अस्पताल में लगा है कचरे का अंबार, मरीजों को संक्रमण का खतरा
admin Admin

पलामू : स्वास्थ्य विभाग और झारखंड सरकार के लाख प्रयास के बावजूद पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अस्पताल की हालत में कोई सुधार नहीं आया है. यहां के सदर अस्पताल में कचरे का अंबार लगा हुआ है. साथ ही साथ मेदिनीनगर सदर अस्पताल में बारिश से कचरा भी सड़ने लगा है. अस्पताल में भर्ती मरीज बदबू से परेशान हैं. वहीं कचरा के सड़ने से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. मेदिनीनगर सदर अस्पताल बीमारि‍यों का अड्डा बन गया है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा शोकॉज का भी कोई असर नहीं हो रहा है. मरीजों का कहना है कि सदर अस्पताल में आने पर वे और बीमार पड़ जाते हैं. यहां पर साफ-सफाई भी नहीं होता है. जिसके कारण सदर मरीज परेशान होते हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US