ads
22 May, 2025
पलामू में आयुष्मान भारत योजना संकट में: भुगतान न मिलने पर प्राइवेट अस्पतालों ने किया इलाज बंद
admin Admin

देश की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' इस समय झारखंड के पलामू जिले में गंभीर संकट से जूझ रही है। जिले के प्राइवेट अस्पतालों ने बकाया भुगतान को लेकर योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। इससे न केवल जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं, बल्कि हजारों गरीब मरीजों के सामने इलाज का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

लंबे समय से नहीं हुआ भुगतान

पलामू प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन के मुताबिक, सरकार द्वारा पिछले कई महीनों से योजना के अंतर्गत भुगतान नहीं किया गया है। मई 2024 से न केवल पलामू, बल्कि पूरे झारखंड के करीब 212 अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक भी पैसा नहीं मिला है। इसके पीछे इंश्योरेंस कंपनी की ओर से 'तकनीकी कारणों' का हवाला दिया जा रहा है।

इससे अस्पतालों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इलाज के बदले लागत नहीं मिलने से संसाधन और स्टाफ का संचालन मुश्किल हो गया है।

स्पष्ट चेतावनी: इलाज पूरी तरह बंद करने की तैयारी

एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अशी केयर अस्पताल के निदेशक  मनीष तिवारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार बकाया भुगतान नहीं करती है, तो जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हमने कई बार सरकार और संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा, बार-बार आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब हमारे पास योजना से हाथ खींचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।"

मरीजों पर टूटा कहर

इस फैसले का सीधा असर जिले के उन हजारों गरीब और जरूरतमंद मरीजों पर पड़ रहा है, जो अब तक इस योजना के तहत मुफ्त इलाज पाते थे। निजी अस्पतालों के इलाज से वंचित होने के बाद अब उन्हें या तो महंगे इलाज का खर्च खुद उठाना पड़ रहा है या सरकारी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है

इस मुद्दे पर मैया बाबू अस्पताल से डॉ. कादिर परवेज, डॉ. संतोष मेहता, वर्मा हॉस्पिटल से मंटु जी, अकर्षी अस्पताल से अमरेंद्र, क्योर हॉस्पिटल से इस्लाम जी सहित जिले के तमाम प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और एक स्वर में कहा कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होता, तब तक आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US