ads
21 May, 2025
पलामू में वज्रपात का कहर: सात मवेशियों की मौत, पशुपालकों को भारी नुकसान
admin Admin

पलामू में तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात ने दो अलग-अलग जगहों पर पशुपालकों को भारी क्षति पहुँचाई है। नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड (लेस्लीगंज) के राजहरा ग्राम पंचायत में और नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में वज्रपात की घटनाओं में कुल सात मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

पहली घटना नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के राजहरा पंचायत की है, जहाँ ग्रामीण बिक्रम सिंह और शिवनारायण सिंह के चार मवेशियों की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आसमान में तेज गरज और बिजली कड़क रही थी, तभी अचानक जोरदार वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मवेशी मारे गए।

 

दूसरी घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत की है, जहाँ ग्रामीण धुज महतो के तीन भैस पेड़ के नीचे खड़े थे। अचानक हुए वज्रपात से तीनों भैस की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है, क्योंकि मवेशी उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा थे।

 

प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए और आपदा राहत के तहत मदद पहुंचाई जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पशुपालन विभाग से भी ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए उचित उपाय और मुआवजा प्रणाली को तेज किया जाए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US