ads
10 Apr, 2020
लातेहार उपायुक्त व एसपी पहुंचे बरवाडीह मुख्यमंत्री दाल भात योजना व कोरोनटाइन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : लातेहार जिले के उपायुक्त जीशान कमर व पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद जारी लॉक डाउन के बीच आज अपने औचक निरीक्षण कार्यक्रम में बरवाडीह पहुंचे। लातेहार डीसी व एसपी  अपने निरीक्षण कार्यक्रम के  दौरान बरवाडीह बीडीओ दिनेश कुमार सीओ नित निखिल सुरीन ,थाना प्रभारी दिनेश कुमार , इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के साथ सर्वप्रथम बरवाडीह थाना चौक परिसर में चल रहे  नि  शुल्क सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने भोजन प्राप्त करने वाले लोगों से भी बातचीत किया इसके बाद अधिकारियों ने बरवाडीह  रेन बसेरा परिसर में चल रहे मुख्यमंत्री दाल भात योजना का भी निरीक्षण किया ।लातेहार डीसी व एसपी ने पैदल भ्रमण करते हुए बरवाडीह बाजार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉक डॉन के दौरान सभी दुकानें बंद पाया गया।  वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था । लातेहार एसपी व डीसी ने बरवाडीह का निरीक्षण  करने के उपरांत उकामाड़ पंचायत सचिवालय पहुंचे। अधिकारियों ने उकामाड़ पंचायत में चल रहे कोरोंनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर बाहर से आए पांच मरीज पाए गए जिससे अधिकारियों ने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। अधिकारियों ने पंचायत सचिवालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों  एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों से भी  आवश्यक पूछताछ किया।अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्रामीणों से भी मिले व लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने की बात कही। निरीक्षण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया बरवाडीह पुलिसकर्मी समेत सरकारी कर्मी भी शामिल थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US