ads
29 Jun, 2019
मिलेनियम में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
admin Admin

बंशीधर नगर : ओलंपिक डे के अवसर पर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाक्सिंग का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुमताज राही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद विजेता कन्हाई कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार, रितिक कुमार, सलीम, शुभम कुमार व उपविजेता प्रतिभागी को विद्यालय के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर खेल शिक्षक संजय प्रसाद,कोच रामप्रवेश तिवारी, श्वेता वर्मा, श्यामली कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूपेश कुमार, रविकांत चौबे, महताब अंसारी, जय प्रकाश ठाकुर, गौरव तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US