ads
30 Jun, 2019
जन शक्ति विचार मंच का किया गया गठन
admin Admin

बंशीधर नगर : जन शक्ति विचार मंच क्षेत्र की जनता की आवाज बनेगी।यह मंच समाज के सभी वर्गों का सम्मान करेगी. उक्त बातें जन शक्ति विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने रविवार को अनिकेत पैलेश में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता भय, भूख,भ्रष्टाचार से त्रस्त है. इस समस्या के निदान के लिए व उपेक्षित जनता को बराबर का सम्मान दिलाने के लिए तत्परता से कार्य करेगी।उन्होंने क्षेत्र की जनता को जनशक्ति विचार मंच से जुड़ने की अपील किया. उन्होंने कहा कि इस मंच के संरक्षक मंडल में जानकी सिंह,राम जी पासवान,अख्तर अंसारी, मुरली चौधरी व गोकुलनन्द दुबे तथा कार्यकारी अध्यक्ष राम चन्द्र पासवान को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में कमिटी का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि जंगीपुर मोड़ के निकट मंच का कार्यालय खोला गया है. प्रेसवार्ता में ब्रजेश कुमार पांडेय, विमलेश पांडेय उपस्थित थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US