ads
21 Mar, 2020
14 तक पर्यटक को बेतला नेशनल पार्क आने पर रोक
admin Admin

लातेहार/बेतला :  कोरोना वायरस के जारी प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क में बुधवार से प्रवेश बंद कर दिया गया देश एवं विदेशों में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पीटीआर डायरेक्टर वाइके दास के निर्देश पर बेतला नेशनल पार्क 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है इस संबंध में  पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देश एवं विदेशों से प्रतिदिन सैलानी यहां पर घूमने के लिए आते हैं जिससे कोरोनावायरस का डर इस क्षेत्र के लोगों के बीच हमेशा बना रहता है जिससे बचने के लिए एहतियात के तौर पर 14 अप्रैल तक पार्क में प्रवेश वर्जित रहेगा उन्होंने कहा इसके लिए प्रेमप्रसाद को नोटिस चिपकाने का निर्देश दिया गया है इधर मंगलवार को कोलकाता रांची समेत कई स्थानों से आए सैलानियों ने पार्क का दीदार किया सैलानियों ने कहा हम लोग कल आते तो आना व्यर्थ हो जाता बंद होने से वाहन मालिक व गाइड कुछ दिनों के लिए बेरोजगार हो जाएंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US