ads
18 Feb, 2020
घर से आभूषण समेत नकद की चोरी
admin Admin

चंदवा : थाना क्षेत्र के कामता पंचायत स्थित राजेन्द्र कुमार साहु के आवास में रविवार की रात चोरों ने आभूषण समेत नकद की चोरी कर ली। चोरी के बावत राजेन्द्र ने बताया कि 16 फरवरी को वो सपरिवार अपने चचेरे भाई मयंक की शादी समारोह में शिरकत करने होटल हाइवे हिल चंदवा गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार ही अहले सुबह जब वो घर पहुंचे तो पाया कि दरवाजा का लॉक टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश किया तो पाया कि हॉल में रखे ड्रेसिग के साथ-साथ कमरे में रखे आलमीरा का लॉक तोड़कर आभूषण और नकद की चोरी कर ली गई है। यह भी बताया कि शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अन्य कई परिजन भी उनके कामता स्थित आवास आए थे। नकद और अन्य सामग्री छोड़कर वो भी शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। उनकी नकद राशि भी चोरी कर ली गई। चंदवा थाना को सूचना देने के साथ-साथ 100 नंबर पर डायल करने की बात भी बताई। सूचना के बाद पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US