ads
18 Feb, 2020
ऑटो से गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल
admin Admin

चंदवा : एनएच 22 पर शहर के बीचोबीच जय हिन्द पुस्तकालय के नजदीक गतिमान ऑटो से एक वृद्ध गिर कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण यादव (60, पिता स्व. छठु यादव, सासंग) टेम्पो (जेएच 19 बी 4677) पर सवार होकर दवा लेने के लिए चंदवा आ रहे थे। बीच शहर में ऑटो चालक ने अचानक से बेरक लगाई। इससे अनियत्रित होकर ऑटो पर सवार बुजूर्ग एनएच पर गिर कर जख्मी हो गया। भाकपा नेता प्रमोद कुमार साहु, ओम प्रकाश गुप्ता, अलाउद्दीन पप्पु और अन्य ने उसी टेम्पो से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जब तक लोग वृद्ध को इलाज के लिए कमरे में ले जाते तबतक ऑटो चालक फरार हो गया। पहले तो स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कि यह सामान्य दुर्घटना है लेकिन इलाज के दौरान वृद्ध के सिर पर लगे चोट के स्थान पर ब्लड जमा होने लगा और आकार में वृद्धि होने लगी। डा. रमेश कुमार गुप्ता और स्वास्थयकर्मियों की टीम द्वारा जमा ब्लड को निकाले जाने का प्रयास भी असफल साबित हुआ आखिरकार उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई थी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US