ads
28 Jun, 2019
फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, हत्‍या या आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी में उलझी पुलिस
admin Admin

गढ़वा : कृषि विभाग परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले प्रताप केरकेट्टा का शव उसके घर पर फंदे से लटका मिला. उसके पिता कृषि विभाग के कर्मचारी हैं. मृतक की पत्नी  ने पूछे जाने पर बताया कि फांसी लगाने से पूर्व प्रताप ने उससे कहा था कि वह फांसी लगा कर मरने जा रहा है, लेकिन अफसोस इसके बावजूद मैं कुछ नहीं कर पायी. उसने बताया कि हमारी लव मैरिज थी. लेकिन हमेशा अपने पति से दूर ही रही. कारण पूछने पर वह मौन हो गई. वहीं उसकी मां ने कहा कि बेटे की मौत कैसे और क्‍यों हुई, यह मुझे नहीं मालूम.

मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा : पुलिस

उधर सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. छानबीन में जुटे अधिकारी कहते हैं कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि फांसी पर लटके शव की स्थिति को देख कर यह बिल्कुल नहीं माना जा सकता कि उसने खुद फांसी लगायी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकता है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US