ads
31 Jan, 2020
समाजसेवी की स्मृति में जरूरतमंद को बंटे तीन सौ कंबल
admin Admin

विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत केतातकला में दिवंगत मनीषी व बरिष्ठ समाजसेवी  की स्मृति में  दस गांव के 300 अभावग्रस्त व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही उन्हें तैयार पूड़ी  व मीठा भोजन प्रदान कर विदा किया गया. प्रारंभ में दिवंगत आत्मानंद चौबे की तस्वीर पर सैकड़ो गांव के लोगों व परिजन ने उनकी तस्वीर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसका संचालन बरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष कुमार चौबे ने किया. इसमें राधा नाथ चौबे,राजेश चौबे,बबलू चौबे,रंजीत चौबे,बाल जी चौबे,सचिन ,मुन्ना चौबे,मारकंडेय चौबे,टुनटुन, संतोष,अनिल चौबे,शैलेन्द्र चौबे,सहित बड़ी संख्या में लोग दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US