ads
26 Jan, 2020
पांकी में निकाला गया 100 मीटर तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा
admin Admin

पांकी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के नेतृत्व में गणतंत्रता  दिवस के 1 दिन पूर्व शहीदो के सम्मान में 100 मीटर का भव्य तिरँगा यात्रा निकाला गया । इस कार्यक्रम में पांकी विधानसभा के भाजपा विधयाक डॉ शशि भूषण मेहता मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रेमचंद महतो  वाल्मीकि सिंह और विद्यार्थी परिषद के अक्षय कुमार ने सर्वप्रथम माँ भारती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम का संचलान विद्यार्थी परिषद के कुंदन सिंह ने कीया तिरंगा यात्रा कार्यक्रम  में शिक्षा निकेतन,एक्सेंट पब्लिक स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल कमला एजुकेशन के साथ साथ विभिन कॉलेज और शिक्षण सस्थान से विद्यार्थी ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय से निकलकर  कर्पूरी ठाकुर चौक  शहीद चौक सहित थाना रोड होते हुए वापस कन्या विद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुआ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US