ads
23 Jan, 2020
पांकी के नावागढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
admin Admin

पांकी  : प्रखंड के मांड़न पंचायत अंतर्गत नावागढ़ गांव में  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार की दोपहर जनता दरबार लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पांकी विधायक डा0शशिभूषण मेहता, पांकी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, थानेदार जेके रमन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक डा0 शशिभूषण मेहता ने कहा अति पिछड़े माड़न, सकलदीपा मे पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया है ताकि लोगों की समस्याओं का निदान गांव मे ही किया जा सके। क्षेत्र के लोगों को विकास मे हिस्सेदारी हो इसके लिए वह सतत प्रयत्नशील हैं। आजादी काल से ही पिछड़े सकलदीपा, माड़न व रतनपुर पंचायत के लोगों को विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिले। ताकि क्षेत्र का  सर्वांगीण विकास हो। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को दुहराते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों से संकल्प कराया। बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वंचितों व जरूरतमंदों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया गया है। प्रखंड स्तर से होने वाले मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों से आवेदन पत्र लिये जा रहे हैं। इसमे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग, विधवा पेंशन, पीएम आवास से संबंधित आवेदन पत्र लिये जाएंगे। नावागढ़ बाजार परिसर मे बाल विकास परियोजना, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, पशुपालन विभाग, जिला नियोजन, मनरेगा, पेंशन, आधार पंजीकरण सुधार, 14 वें वित, कृषि विभाग,  जिला जन संपर्क  कार्यालय, स्वछ भारत मिशन, राजस्व विभाग, जे एस एल पी एस समेत कई स्टाॅल लगे थे। इन स्टाॅलों पर संबंधित वाद का निपटारा किया गया। नवागढ़ गांव के आसपास के हजारों ग्रामीण स्टाल के माध्यम से अपनी समस्याओं को ब्लॉक कर्मियों के समक्ष रखते हुए हाथों हाथ वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन केसैकड़ों आवेदन भी जमा किये।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US